IAS पूजा सिंघल केस : ED ने दायर की लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट, 2 बक्से लेकर कोर्ट पहुंची थी ED की टीम
क्या है मामला
मनरेगा घोटाला मामले में ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. ED की टीम कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें पूजा सिंघल के सारे कारनामों की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी गई है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूजा सिंघल के पूरे नेक्सस की जानकारी भी कोर्ट को दी है. और चार्जशीट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी है. ED के अधिकारी दो बड़े बक्सों में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे.5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-to-review-ranchi-light-house-project-at-5-pm-on-wednesday/">पीएममोदी बुधवार शाम 5 बजे करेंगे रांची लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा [wpse_comments_template]

Leave a Comment