Ranchi: झारखंड में झामुमो-कांग्रेस महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश मामले की ईडी जांच कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, बीते 24 जुलाई 2021 को रांची के कोतवाली थाने में दर्ज मामले को ईडी टेकओवर कर जांच कर सकती है. ईडी झारखंड ने इस संबंध में अपने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में इस बात की जानकारी दी है कि पुलिस ने कोतवाली थाना में दर्ज केस का अनुसंधान बेहद कमजोर तरीके से किया है. इस केस में प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट भी लगा है. लेकिन उस नजरिए से और उस स्तर का अनुसंधान नहीं किया गया है. इसे मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत भी अनुसंधान किया जा सकता है. ईडी मुख्यालय की अनुमति के बाद ईडी इस केस को केस टेकओवर करेगा.
इसे भी पढ़ें – खादी बोर्ड को दीमक की तरह चाट रहे 6 रिटायर्ड कर्मी, 70-75 साल की उम्र में भी नहीं छूट रही कुर्सी
तीन लोग हुए थे गिरफ्तार
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश को लेकर रांची कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोतवाली थाना में एफआईआर के बाद अप्राथमिक अभियुक्त अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को जेल भेजा गया था. इससे पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की सूचना पर 22 जुलाई 2021 की देर रात और 23 जुलाई 2021 को पुलिस ने रांची के कई होटलों में छापेमारी की थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने दर्ज करायी थी एफआईआर
बेरमो विधायक अनूप सिंह ने बताया कि बीते कुछ महीनों से उन्हें सरकार को अस्थिर करने की सूचनाएं मिलीं थीं. अनूप सिंह के बयान के मुताबिक, कई विधायकों की छवि धूमिल करने की साजिश रची जा रही थी. उन्हें सूचना मिली थी कि अलग-अलग जगहों से कुछ लोग राजनीतिक षडयंत्र को अंजाम देने के लिए रांची में आकर कैंप किए हुए हैं. हवाला के जरिए भी बड़े पैमाने पर लेन-देन की सूचना मिली थी. अनूप सिंह ने पुलिस को बताया है कि सतारूढ़ दल के विधायकों के खरीद-फरोख्त के लिए बातचीत चल रही है. मंशा है कि कुछ विधायकों को प्रलोभन देकर सरकार गिरायी जा सके. विधायक ने कोतवाली थाना में दर्ज एफआईआर में बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि छद्म नाम से कुछ रसूखदार व फाइनांसर रांची के होटलों में ठहरे हैं. इनलोगों ने कई विधायकों से संपर्क भी साधा है.
इसे भी पढ़ें –सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर, कहा था, हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोली निकलेगी…पड़ा भारी