Advertisement

ED रेड मामला, कुल 36.99 लाख कैश बरामद, साहिबगंज डीसी के ठिकानों से मिले 21 कारतूस

Ranchi: साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले को लेकर बुधवार को ED की टीम ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और रुपये की नकदी बरामद की. साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये बरामद किये गये. इसके अतिरिक्त साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के 2 कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये. तलाशी के दौरान 30 बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उन्हें फ्रीज कर दिया गया है. अवैध खनन मामले में ईडी ने अब तक 51 ठिकाने पर छापेमारी की है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-brother-and-sister-were-to-get-married-on-february-10-brother-lost-both-legs-in-a-train-acciden/">धनबाद

: भाई-बहन की 10 फरवरी को होनेवाली थी शादी, ट्रेन हादसे में भाई ने गंवाए दोनों पैर

इन ठिकाने पर हुई छापेमारी

- सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के रातू रोड के शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास. - साहिबगंज जिले के डीसी रामनिवास यादव के सरकारी आवास और राजस्थान स्थित आवास. - रातू रोड के नीलांचल कोठी स्थित विनोद सिंह के आवास पर और ऑफिस में. - देवघर के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव के कंचन गोपाल अपार्टमेंट स्थित  फ्लैट संख्या 502 में और निर्माणाधीन होटल में. - साहिबगंज के नामचीन पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानिया के आवास पर. - साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दूबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास. - अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर. - बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के एएसआई अवधेश कुमार के ठिकाने पर. -  रोशन सिंह के चुटिया के कृष्णापुरी स्थित आवास इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-04-jan-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।04 JAN।।झारखंड में 8 दिन चलेगी राहुल की न्याय यात्रा।।सरफराज का इस्तीफा अस्वाभाविक- बाबूलाल।।रांचीः कोयला कारोबारी को मारी 11 गोली।।JSSC ने जारी की CGL की एग्जाम डेट।।केपटाउन टेस्टः भारत ने रचा इतिहास।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]