New Delhi : कल गुरुवार को I-PAC कार्यालय पर ईडी की रेड और सीएम ममता द्वारा वहां पहुंच कर कागजात से जाने को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है. इस संबंध में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस क्रॉंफ्रेंस कर आरोप लगाया कि आजाद भारत मे ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य की सीएम पुलिस के साथ उस प्राइवेट फर्म में पहुंची हो, जहां ईडी की रेड चल रही हो और वहां से कागजात ले जाये.
भाजपा सांसद कहा कि ईडी ने जानकारी दी है उसने कोयला घोटाला और हवाला को लेकर रेड डाली थी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जहां छापा मारा गया. वो न तो ममता बनर्जी का आवास था, न ही उनका ऑफिस था. वह टीएमसी का ऑफिस भी नहीं था. श्री प्रसाद ने कहा, एक प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म में रेड हुई थी.
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी वहां गयी और ईडी अधिकारियों को धमका कर कागजात ले गयी. ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार तार करने वाला आचरण किया. उन्होंने पूछा कि ममता बनर्जी का उस कंसल्टेंसी फर्म से क्या कनेक्शन है. वे क्यों घबराईं हुईं हैं.
भाजपा ने कहा कि कुछ तो सेंसेटिव तथ्य (कागजात) था जो वहां से ले जाया गया. रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाया कि ऐसा पहले बार नही हुआ है. राजीव कुमार(पुलिस अधिकारी) के समय भी सीएम धरने पर बैठीं थी.
रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा कि क्या सीएम ने कांट्रेक्ट ले रखा है कि वह बंगाल में निष्पक्ष जांच नही होने देंगी. भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी के कृत्य की भत्सर्ना करते हुए कहा, यह अपराध है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment