Search

ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट व यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 ठिकानों पर रेड

New Delhi  :  दिल्ली लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके के बाद से फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली और फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट तथा अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 

 

एएनआई के अनुसार, अल फलाह विश्वविद्यालय मामले में ईडी आज सुबह 5 बजे से उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में की जा रही है, जिसमें ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के प्रबंधन पर गंभीर आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप हैं. 

 

 

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमों ने ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट के मुख्य दफ्तर, यूनिवर्सिटी के कैंपस और संचालकों के निजी घरों सहित लगभग 25 जगहों पर एक साथ दबिश दी है. जामिया नगर, ओखला विहार और फरीदाबाद के सेक्टर-22 में सुबह से ही जांच अधिकारी मौजूद हैं. एजेंसी दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़े रिकॉर्ड, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य डिजिटल डेटा व उपकरण खंगाल रही है. 

 

ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है.

 

बता दें कि ईडी ने ट्रस्ट और उसके पदाधिकारियों से जुड़े संदिग्ध लेन-देन की जांच के लिए PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. जिसमें आरोप लगाया गया है कि यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट के नाम पर भारी भरकम फंडिंग में हेराफेरी हुई, विदेशी दान से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया और संपत्तियों का दुरुपयोग कर अवैध धन को वैध दिखाने की कोशिश की गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp