इसे भी पढ़ें : 40">https://lagatar.in/40-jas-officers-became-ias-corruption-accused-gopalji-tiwari-also-promoted/">40
JAS अधिकारी बने IAS, भ्रष्टाचार के आरोपी गोपालजी तिवारी को भी प्रोन्नति
साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के खिलाफ मांगी रिपोर्ट
साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार जिले में अवैध पत्थर खनन को रोकने में कथित विफलता के लिए पहले से ही ईडी की जांच के घेरे में हैं. इसको लेकर ईडी ने कहा है कि एजेंसी को शिकायत मिली है कि उसने खनन विभाग में धोखाधड़ी और जालसाजी कर चालान का दुरुपयोग किया और अपने नाम पर बड़ी अवैध संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा, उन्होंने अवैध रूप से एक जीएच स्टोन वर्क्स को एक पट्टा आवंटित किया. आरोपोंं को लेकर जब लगातार डॉट इन की टीम ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया.धनबाद में अवैध कोयला खनन
ईडी कोल कारोबारी मक्खू सिंह और उनके बेटे बबलू सिंह की कुंडली खंगालने में जुटी है. झारखंड पुलिस से इनके द्वारा मुग्मा के ईसीएल खनन क्षेत्र में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है या नहीं इनकी जानकारी मांगी है. ईडी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ये दोनों खनन माफिया हैं. इनपर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के अलावा रमेश गोप, रामाशंकर सिंह, विनोद कुमार, संजय सिंह और अन्य की मिलीभगत से अवैध खनन करने का आरोप है. दोनों बाप-बेटे पर अलग-अलग जगहों पर अवैध संपत्ति भी अर्जित करने का आरोप है. इसकी पूरी जानकारी ईडी ने पुलिस से मांगी है.दुमका में मनीष यादव के खिलाफ अवैध रेत खनन की शिकायत
ईडी ने कहा है कि एजेंसी को मनीष यादव उर्फ बाबुल यादव के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसने अवैध रेत खनन के जरिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की है. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-will-give-certificate-to-165-tribal-youth-on-thursday/">राज्यपालगुरुवार को 165 जनजातीय युवाओं को देंगे प्रमाण पत्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment