Search

ईडी ने खनन फर्म, व्यवसायी विनोद और कई अन्‍य IAS/IPS के खिलाफ झारखंड पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Saurav Singh Ranchi  : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व्‍यवसायी विनोद कुमार के खिलाफ आपराधिक शिकायतों की जांच में जुट गई है. ईडी को शि‍कायत म‍िली है क‍ि व्‍यवसायी विनोद कुमार ने गलत तरीके से अकूत संपत्‍त‍ि अर्जित की है. विभि‍न्‍न जगहों पर विनोद कुमार व उनके पर‍िवार के सदस्‍यों के नाम पर कई प्रॉपर्टी है. ईडी ने आईजी मानवा‍धिकार को पत्र ल‍िखकर शिकायतों से संबंध‍ित जानकारी मांगी है. ईडी ने बताया क‍ि यह भी आरोप लगाया गया है क‍ि विनोद कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मीडिया सलाहकार के बहुत करीबी हैं. विनोद कुमार ग्रिड कंसल्टेंट के प्रोपराइटर हैं. विनोद कुमार के अलावा, ईडी एक पत्थर खनन कंपनी मेसर्स शिव शक्ति स्टोन वर्क्स के खिलाफ भी म‍िली शिकायत की जांच कर रही है. जिसमें शंकर कुमार को भागीदार बताया गया हैं. इसके अलावा ईडी ने तीन वरिष्ठ अध‍िकारी (IAS/IPS) सहित दो दर्जन से अधिक लोगों से संबंध‍ित श‍िकायत की भी जांच कर रही है. ईडी ने झारखंड पुलिस के आईजी मानवाध‍िकार को पत्र ल‍िखा है और कहा क‍ि अगर इन लोगोंं के खिलाफ झारखंड पुलिस के पास कोई प्राथमिकी या आरोप पत्र है तो उसकी कॉपी दें.

इसे भी पढ़ें : 40">https://lagatar.in/40-jas-officers-became-ias-corruption-accused-gopalji-tiwari-also-promoted/">40

JAS अधिकारी बने IAS, भ्रष्टाचार के आरोपी गोपालजी तिवारी को भी प्रोन्नति

साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के खिलाफ मांगी रिपोर्ट

साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार जिले में अवैध पत्थर खनन को रोकने में कथित विफलता के लिए पहले से ही ईडी की जांच के घेरे में हैं. इसको लेकर ईडी ने कहा है कि एजेंसी को शिकायत मिली है कि उसने खनन विभाग में धोखाधड़ी और जालसाजी कर चालान का दुरुपयोग किया और अपने नाम पर बड़ी अवैध संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा, उन्होंने अवैध रूप से एक जीएच स्टोन वर्क्स को एक पट्टा आवंटित किया. आरोपोंं को लेकर जब लगातार डॉट इन की टीम ने उनसे संपर्क क‍िया तो उन्‍होंने आरोप को बेबुनियाद बताया.

धनबाद में अवैध कोयला खनन   

ईडी कोल कारोबारी मक्खू सिंह और उनके बेटे बबलू सिंह की कुंडली खंगालने में जुटी है. झारखंड पु‍लि‍स से इनके द्वारा मुग्मा के ईसीएल खनन क्षेत्र में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है या नहीं इनकी जानकारी मांगी है. ईडी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ये दोनों खनन माफिया हैं. इनपर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के अलावा रमेश गोप, रामाशंकर सिंह, विनोद कुमार, संजय सिंह और अन्य की मिलीभगत से अवैध खनन करने का आरोप है. दोनों बाप-बेटे पर अलग-अलग जगहों पर अवैध संपत्ति भी अर्जित करने का आरोप है. इसकी पूरी जानकारी ईडी ने पु‍लि‍स से मांगी है.

दुमका में मनीष यादव के खिलाफ अवैध रेत खनन की शिकायत 

ईडी ने कहा है कि एजेंसी को मनीष यादव उर्फ ​​बाबुल यादव के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसने अवैध रेत खनन के जरिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अकूत संपत्‍त‍ि अर्जित की है. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-will-give-certificate-to-165-tribal-youth-on-thursday/">राज्यपाल

गुरुवार को 165 जनजातीय युवाओं को देंगे प्रमाण पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp