Search

Xiamoi के पूर्व इंडिया हेड मनु जैन को ईडी का समन, आज पेश होने का आदेश

LagatarDesk : स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) के पूर्व इंडिया हेड मनु कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ईडी ने मनु कुमार जैन को समन भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी के पूर्व इंडिया हेड को आज ईडी के सामने पेश होना है.   दरअसल ईडी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी का व्यापार भारतीय कानूनों के अनुरूप है या नहीं.

जांच के तहत ईडी ने मनु कुमार को जारी किया समन

गौरतलब है कि शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है. ईडी ने फरवरी से ही कंपनी के भारत में कामकाज के तरीके को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है. फरवरी में जांच एजेंसी ने नोटिस भेजकर कंपनी से उसकी विदेशी फंडिंग, शेयर होल्डिंग, फंडिंग पैटर्न और बही-खातों की जानकारी मांगी थी. इसी जांच के तहत पूछताछ के लिए ईडी ने कंपनी के पूर्व एमडी को समन जारी किया गया है. इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/shock-to-mamta-order-of-calcutta-high-court-there-will-be-a-cbi-inquiry-in-nadia-rape-and-murder-case/">ममता

को झटके पे झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश, नदिया रेप और हत्या मामले की सीबीआई जांच होगी

अभी शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं मनु कुमार जैन

बता दें कि मनु कुमार जैन अभी शाओमी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. वह दुबई में रहते हैं. लेकिन अभी वो इंडिया आये हैं. उनके इंडिया आने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कंपनी के प्रवक्ता ने जांच के बारे में कहा कि कंपनी जांच एजेंसी का सहयोग कर रही है. शाओमी भारत के सभी कानूनों का पालन भी करती है. इसे भी पढ़े : HC">https://lagatar.in/hc-order-acb-to-investigate-property-then-nagari-co-ranchi-ac-his-friends-and-relatives/">HC

का आदेश: तत्कालीन नगड़ी CO, रांची AC,उनके मित्र व रिश्तेदारों की संपती जांचे ACB, विभागीय कार्रवाई करे सरकार

ईडी का जांच का दायरा है काफी बड़ा

एक सूत्र का कहना है कि जांच एजेंसी कंपनी के भारत में बिजनेस स्ट्रक्चर, कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चर्स, चीन में पेरेंट कंपनी के साथ रिलेशन को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है. जांच का दायरा शाओमी इंडिया के अपनी पेरेंट कंपनी के साथ लेन-देन, रॉयल्टी पेमेंट और फंड के भारत में आने और चीन जाने तक फैला हुआ है. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/jharkhand-news-palamu-night-guard-stabbed-to-death-police-engaged-in-investigation/">पलामू

: नाइट गार्ड की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp