सदस्य ने किया 3 करोड की लागत से बन रहे भवन का निरीक्षण, मिली अनियमितता इसे भी पढ़ें - 5G">https://lagatar.in/auction-of-5g-spectrum-continues-on-second-day-bid-of-1-45-lakh-crores-on-first-day/">5G
Spectrum की नीलामी दूसरे दिन भी जारी, पहले दिन 1.45 लाख करोड़ की लगी बोली
ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार को भेजा है समन
गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा है. ईडी ने अभिषेक प्रसाद से एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा है. जिसके बाद ईडी उनसे पूछताछ करेगी. इससे पहले बीते 19 जुलाई को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिये बुलाया था. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पंकज मिश्रा अभी ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/scs-important-decision-on-242-petitions-ed-has-the-right-to-arrest-under-the-prevention-of-money-laundering-act/">आदित्यपुर: झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय काे टेंपो यूनियन ने किया सम्मानित
ईडी की टीम साहिबगंज जिला में जांच कर रही
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम साहिबगंज जिला में टेंडर मैनेज कर पसंद के लोगों को ठेका दिलाने और पत्थर का अवैध उत्खनन की जांच कर रही है. ईडी की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-171-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-178-healthy-active-cases-increased-to-1228/">Coronaupdate: झारखंड में 24 घंटे में मिले 171 नये मरीज, 178 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 1228 [wpse_comments_template]

Leave a Comment