Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) और झारखंड पुलिस के बीच टकराव की स्थिति के बीच झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पेयजल घोटाले के अभियुक्त संतोष कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर की गई पुलिस कार्रवाई पर रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को ईडी के अधिकारियों को पूरी सुरक्षा देने का निर्देश दिया.
हाईकोर्ट ने ED की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि फिलहाल ED के अधिकारियों के विरुद्ध किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. अदालत के इस आदेश से ED के उन अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है, जिनके खिलाफ मनी लांड्रिंग केस के आरोपी संतोष कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस आदेश के बाद अब ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा में बीएसएफ को लगाया जाएगा.
ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी रिट याचिका
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची पुलिस द्वारा गुरुवार को ईडी कार्यालय में की गई छापेमारी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में ईडी ने संतोष कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को निरस्त करने और पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की थी.
ईडी ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. निर्धारित तिथि पर यानी शुक्रवार को ईडी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर यह जानकारी दी गयी कि पेयजल घोटाले की जांच के दौरान बड़े अधिकारियों के संलिप्त होने से संबंधित सबूत मिले हैं. संतोष कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी घोटाले की जांच को प्रभावित करने से संबंधित है.
न्यायालय ने सुनवाई के बाद पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की. साथ ही संतोष कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर रोक लगा दी. न्यायालय ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया कि वह ईडी के अधिकारियों और कार्यालय को पूरी सुरक्षा दे.
संतोष ने ईडी अफसरों पर लगाए कई गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है पीएचईडी (PHED) के कर्मचारी संतोष कुमार ने 12 जनवरी को पूछताछ के बाद 13 जनवरी को रांची के एयरपोर्ट थाने में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एफआईआर में संतोष ने रांची स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के दौरान मारपीट कर सिर फोड़ने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
संतोष ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और प्रताड़ना के गंभीर आरोप भी लगाए गए. संतोष की प्राथमिकी की जांच के लिए गुरुवार सुबह रांची पुलिस की एक टीम हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंची और उसे पूरी तरह घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने संतोष के शिकायत की प्रारंभिक जांच की और घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही घटना के समय मौजूद अधिकारियों से पूछताछ भी की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment