Search

अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में  झारखंड के खिलाड़ी लहराएंगे परचम

Chatra: 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाली 8वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व झारखंड के चतरा जिले के खिलाड़ी करेंगे. यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में करीब 12 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें झारखंड से चतरा जिले की टीम भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. 

बता दें, चतरा जिला ताइक्वांडो संघ झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है, जो सचिव विकास कुमार केशरी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रही है. इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके पहले के प्रदर्शन और प्रतिभा कौशल के आधार पर किया गया है. 

टीम में सपना कुमारी, प्रियंका बंकिरा, नंदनी, वर्षा रानी, मानसी सिंह, प्रदीप रावल,  हर्ष कुमार, निक्कू कुमार, सूरज कुमार, करण राज, अंकित कुमार सिंह एवं मिठू केशरी शामिल हैं. वहीं, इस टीम के साथ कोच बिट्टू कुमार, मैनेजर रश्मि कुमारी, रेफरी सुनीता कुमारी, मार्शल अविनाश कुमार व टीम हेड विकास कुमार केशरी शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp