Ranchi : संतोष कुमार ने पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं लेने की शर्त पर पेयजल घोटाले की रकम से अपनी बहन को जमीन खरीद कर दी. बहन से रजिस्ट्री का खर्च भी वसूला. ईडी द्वारा पेयजल घोटाले की जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली है.
ईडी ने जांच में पाया कि पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने अपनी बहन ममता सिन्हा के नाम पर 6.8 डिसमिल जमीन खरीदी. रातु अंचल के मौजा पिर्रा में खरीदी गयी इस जमीन का खाता नंबर 10 और प्लॉट नंबर 744 है. जमीन की रजिस्ट्री 10 अगस्त 2020 को हुई और इसके बदले मालिक को 43.22 लाख रुपये का भुगतान किया गया.
संतोष कुमार ने बहन के नाम पर जमीन खरीद कर देने के लिए यह शर्त रखी कि वह जहानाबाद स्थित पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं लेगी. बहन द्वारा इस शर्त को मानने के बाद संतोष ने उसके नाम पर जमीन खरीद कर दी. लेकिन रजिस्ट्री पर होने वाले खर्च की वसूली बहने से की.
जांच में पाया गया कि संतोष ने अपनी बहन से रजिस्ट्री के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी. संतोष की बहन ममता ने इसमें से 80 हजार रुपये का ड्राफ्ट बना कर उसे दिया था. बाकी रकम उसने अपने जान पहचान के आकाश चंद्रा नामक व्यक्ति से कर्ज लेकर दी थी. संतोष की बहन बाद में धीरे धीरे कर कर्ज की यह रकम चुकायी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment