Search

झारखंड पुलिस का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत :  हजारीबाग में वायरलेस, दुमका में बनेगा मैगजीन भवन

Ranchi : झारखंड में पुलिसिंग व्यवस्था को आधुनिक और हाईटेक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए बजट जारी कर दिया है. इसके तहत हजारीबाग में अत्याधुनिक वायरलेस भवन और दुमका में सुरक्षित मैगजीन भवन (शस्त्रागार भंडार) का निर्माण किया जाएगा.

 

संसाधनों को अपडेट व कार्यक्षमता बढ़ाने में जुटी है पुलिस 

बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय लगातार राज्य में पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने और संसाधनों को अपडेट करने के प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दुमका में हथियारों और गोला-बारूद के सुरक्षित रखरखाव, जबकि हजारीबाग में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए भवन की आवश्यकता महसूस हुई. 

 

परियोजनाओं का विवरण और लागत

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दोनों भवनों का निर्माण कराया जाएगा. हजारीबाग में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से वायरलेस भवन बनेगा. जबकि दुमका में हथियारों की सुरक्षा और भंडारण के लिए 1.95 करोड़ रुपये की लागत से मैगजीन भवन का निर्माण किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp