Palamu : शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला स्थित रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक की पहचान दतला (पुकारू नाम) के रूप में हुई है. पुलिस दतला के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.
स्टेशन परिसर व उसके आसपास रहता था युवक
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 7:30 बजे दतला का शव देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही टीओपी-2 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक स्टेशन परिसर के आसपास ही रहता था और छोटी-मोटी चोरियां किया करता था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है.
बताते चलें कि बीते दिन इसी क्षेत्र में पूर्व मुखिया सह निवर्तमान वार्ड पार्षद पति नवीन प्रसाद तथा एक अन्य व्यक्ति को गोली मारने की घटना भी सामने आई थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment