Search

गैंगस्टर प्रिंस खान की खुली चुनौती: कानून के हाथ इतने लंबे नहीं, जो हमको पकड़ ले

Ranchi/ Dhanbad:  झारखंड के कोयलांचल में आतंक का नाम बन चुके गैंगस्टर प्रिंस खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रिंस खान ने न केवल आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया है, बल्कि वासेपुर के पुराने डॉन फहीम खान के परिवार को खत्म करने की सीधी धमकी दी है.

 

वीडियो में हथियारों का प्रदर्शन और तीखे तेवर

वायरल वीडियो में प्रिंस खान अपने कई गुर्गों के साथ नजर आ रहा है, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. वीडियो में उसके तेवर बेहद आक्रामक हैं. वह साफ तौर पर कहता सुनाई दे रहा है कि कानून के हाथ इतने लंबे नहीं कि वह प्रिंस खान तक पहुंच जाए. 

 

फहीम खान के परिवार को दी नरसंहार' की चेतावनी

इस तरह के बयान देकर उसने सीधे तौर पर झारखंड पुलिस और जांच एजेंसियों को चुनौती दी है. उसने यह भी कहा कि अगर हमको कानून पकड़ लेगा तो हम खुद को गोली मार लेंगे. प्रिंस खान ने इस वीडियो के जरिए अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी फहीम खान के परिवार पर भी निशाना साधा है. उसने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार नरसंहार होगा.

 

लंबे समय से वासेपुर में चल रही वर्चस्व की लड़ाई

बता दें कि वासेपुर में वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है और प्रिंस खान लगातार फहीम खान के गुट को चुनौती देता रहा है. वायरल वीडियो की लगातार न्यूज पुष्टि नहीं करता है.

 

 प्रिंस खान के नेटवर्क पर धनबाद पुलिस का शिकंजा

फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के संगठित आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए धनबाद पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. कुछ दिन पहले वासेपुर के पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, आरामोड़, नबीनगर, कबड्डीपट्टी, नया बाजार और निषाद नगर सहित करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर प्रिंस खान के जमीन कारोबार, फंडिंग चैनल और हथियार सप्लाई से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की थी.

 

इसके कुछ ही दिन बाद पुलिस ने 12 जनवरी को वासेपुर–भूली क्षेत्र के मिल्लत कालोनी, करीमगंज, माहरुफगंज, पांडरपाला और अमन सोसाइटी सहित कुल 12 संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया था.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp