Search

CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है ईडी- सरयू राय

Ranchi :  विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के  प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है. सरयू राय ने ट्वीट  करते हुए कहा कि "ED अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है. कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ED को मिल गया है. पिंटू को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था. उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज का जिला खान पदाधिकारी बनाया था. कड़ियां जुड़ रही हैं. पढ़ें - गांधी">https://lagatar.in/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be/">गांधी

की हत्या का सिलसिला जारी है !
इसे भी पढ़ें - गया">https://lagatar.in/gaya-rats-gnaw-on-the-dead-body-in-magadh-medical-college-hospital-relatives-created-a-ruckus/">गया

: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा

कई सौ करोड़ के मनी लांड्रिंग के भंडाफोड़ का मामला है

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि "मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ED को क्या बताया यह तो ED जाने,पर मीडिया में चल रही खबरों से सब लोग परिचित हैं. ED चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का ही इसका खुलासा करे. यह 2015-21 के बीच हुए कई सौ करोड के धन-शोधन के भंडाफोड़ का मामला है." इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/modi-government-is-adopting-every-trick-against-party-which-played-an-important-role-independence-country-rajesh-thakur/">देश

की आजाद में जिस पार्टी की रही अहम भूमिका, उसी के खिलाफ हर हथकंडा अपना रही मोदी सरकार – राजेश ठाकुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp