Search

ED की कार्रवाई गीदड़भभकी, जो राजनीतिक परिभाषा बीजेपी गढ़ रही, वह सही नहीं : हेमंत सोरेन

Ranchi  :  झारखंड के इतिहास में शुक्रवार का दिन काफी हलचल भरा रहा. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ उनके कई ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को महज गीदड़भभकी बताया है. प्रोजेक्ट भवन में देर शाम मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो राजनीति परिभाषा बीजेपी गढ़ रही है, वह सही नहीं है. बीजेपी राजनीतिक मैदान में नहीं सकती है, तो संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग करती है.

बस चले तो बीजेपी पंचायत चुनाव में भी कर ले ईडी का उपयोग

बीजेपी पर हमलावार सीएम ने कहा कि हम डरनेवालों में से नहीं हैं. बीजेपी का उद्देश्य क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है. केंद्र कितना भी प्रयास कर ले, हम अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का बस चले, तो वह पंचायत चुनाव में भी ईडी का इस्तेमाल कर ले.

सीएम ने कहा, चिंता न करें सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है

चुनाव आयोग द्वारा हेमंत सोरेन को भेजे गये नोटिस और सरकार पर खतरा होने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि चिंता न करें, सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं विचलित नहीं हूं. देश में कानून है. संविधान है. कानून के बाहर जो भी जाता है, वह भुगतता है.  नोटिस का जवाब देने में तय तिथि को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम ने कहा, चुनाव आयोग से ही पूछिए कि इतनी जल्दबाजी क्यों ? इसे भी पढ़ें – BIG">https://lagatar.in/big-breaking-17-crore-recovered-from-ias-pooja-singhals-house-machine-called-for-counting/">BIG

BREAKING: IAS पूजा सिंघल के ससुर गिरफ्तार, ईडी ने मधुबनी आवास से कियाअरेस्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp