Search

IAS पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई BJP कार्यकाल के मामलों पर, भ्रष्ट अधिकारियों पर हो कार्रवाई : जेएमएम

Delhi/Ranchi : झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में सचिव का पद संभाल रही आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल है. इस कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा है कि जिन मामलों में ईडी ने यह कार्रवाई की है, वह हेमंत सरकार के समय का नहीं है. यह मामला भारतीय जनता पार्टी के समय का है. बता दें कि ईडी की टीम शुक्रवार सुबह से ही पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी पलामू में हुए मनरेगा घोटाला मामले से जुड़ी मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ias-pooja-singhals-father-in-law-arrested-ed-arrested-from-madhubani-residence/">BIG

BREAKING: IAS पूजा सिंघल के ससुर गिरफ्तार, ईडी ने मधुबनी आवास से कियाअरेस्ट

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए - सुप्रियो

इससे आगे जेएमएम नेता ने कहा कि हमारी पार्टी तो शुरू से ही केंद्र से अच्छे अधिकारी की मांग करती रही है. रिप्लेस करना केंद्र का काम है. झारखंड में अभी भी कई अधिकारियों के पद खाली हैं. हमारी पार्टी ने कई बार केंद्र सरकार से अधिकारियों को लेकर रिक्वेस्ट किया, पर इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला. आईएएस पूजा सिंघल के सीए के पास से मिले करोड़ो रुपये नकद पर उन्होंने कहा कि यह जानकारी उन्हें भी मीडिया से मिली है. जानकारी मिली कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई में करोड़ो रुपये छापेमारी में मिले हैं. ईडी की कार्रवाई रूकनी नहीं चाहिए. भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

कार्रवाई से पहले नहीं दी गयी जानकारी – राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मामले में प्रतिक्रिया देने से पहले कहा है कि कार्रवाई से पहले किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी. आज बीजेपी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर रही है. इस दौरान उन्होंने मांडर विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म करने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बंधु तिर्की पर तो कार्रवाई होती है, पर भानू प्रताप और समरी लाल पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती. इसे भी पढ़ें –मनरेगा">https://lagatar.in/ed-raiding-the-whereabouts-of-ias-pooja-singhal-in-mnrega-scam-case-17-crore-recovered-so-far/">मनरेगा

घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी, अबतक 17 करोड़ हुआ बरामद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp