Search

जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का बड़ा एक्शन, 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की

LagatarDesk :    जैकलीन फर्नांडिस को बड़ा झटका लगा है. ईडी ने एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त संपत्ति में से 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपॉजिट है. ईडी  ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज की करोड़ों की सपंत्ति जब्त की है. दरअसल यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने लोगों को 200 करोड़ का चूना लगाया. इसमें से कुछ पैसे उसने जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च किये. सुकेश चंद्रशेखर अभी तिहाड़ जेल में बंद है.

सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे से जैकलीन को दिये गिफ्ट्स

रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिये थे. उन्होंने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 1,73,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/cji-said-in-front-of-pm-modi-governments-do-not-deliberately-implement-court-decisions-it-is-not-good-for-democracy/">पीएम

मोदी के सामने CJI ने कहा, कोर्ट के फैसलों पर सरकारें जानबूझकर अमल नहीं करतीं, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं

पहले भी जब्त हो चुकी है जैकलीन की 10 करोड़ की संपत्ति 

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पहले भी जैकलीन फर्नांडिस की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस पर करोड़ों खर्च किये हैं. जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 से अगस्त 2021 के बीच 10 करोड़ से अधिक के गिफ्ट्स मिले हैं.  इस मामले की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कर रहा है. इसे भी पढ़े : कोई">https://lagatar.in/koi-mil-gaya-fame-singer-tarsem-singh-saini-died-in-london-was-in-coma-for-2-years/">कोई

मिल गया फेम सिंगर तरसेम सिंह सैनी का लंदन में निधन, 2 साल से थे कोमा में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp