Search

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जगरनाथ महतो को माइल्ड वोमेटिंग(उल्टी) होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता अस्पताल के डॉ कर्नल एमएम पांडेय ने कहा कि शिक्षा मंत्री को पहले आईसीयू में एडमिट किया गया था, लेकिन सेहत में सुधार होते ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सेहत ठीक होते ही उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. इसे भी पढ़ें - त्रिपुरा">https://lagatar.in/tripura-rajya-sabha-mp-jharna-das-said-the-government-forcibly-passed-bills-in-parliament-to-promote-privatization/143619/">त्रिपुरा

की राज्यसभा सांसद झरना दास ने कहा, निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने संसद में जबरन बिल पास कराये

राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली 

राज्यपाल रमेश बैस ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ने पर चिन्ता प्रकट करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने माननीय मंत्री की स्वास्थ्य की जानकारी ली.

कोरोना संक्रमित होने के बाद  लंबे समय तक चला इलाज

बता दें कि शिक्षा मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स और फिर भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां स्थिति गंभीर होता देख एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था. चेन्नई में 1 साल से भी अधिक समय तक उनका इलाज हुआ. जिसके बाद लंग्स प्रत्यारोपण कर उनकी जान बचाई गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी शिक्षा मंत्री को डॉक्टर की निगरानी में चेन्नई में ही रह रहे थे. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-da-of-teachers-and-non-teaching-staff-increased-by-15-from-july/143621/">कोल्हान

विश्वविद्यालय: शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का डीए 15 फीसदी बढ़ा, जुलाई माह से मिलेगा

रिम्स के चिकित्सकों की टीम ने चेन्नई जाकर विशेष विमान से लाया था रांची

  चेन्नई के चिकित्सकों ने जब शिक्षा मंत्री को स्वस्थ घोषित कर दिये, तो उसके बाद राज्य सरकार ने रिम्स के दो चिकित्सक डॉ पीके भट्टाचार्य और डॉ अजीत डुंगडुंग को चेन्नई भेजकर शिक्षा मंत्री को विशेष विमान से रांची वापस लाया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को 14 जून को रांची वापस आये थे. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया">https://lagatar.in/football-mahakumbh-begins-at-dudhiyashol-in-chakulia-lewis-xi-beats-soren-star-in-penalty-in-opening-match/143605/">चाकुलिया

के दुधियाशोल में फुटबॉल महाकुंभ शुरू, उद्घाटन मैच में लुईस एकादश ने सोरेन स्टार को पेनाल्टी में हराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp