Ranchi : झारखंड में 8 से 13 सितंबर तक आयोजित द्वितीय अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) के तहत आज राज्य स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह और झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने रांची जिले के दो अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अभिभावकों से सीधा संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय रातु राज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा स्कूल में नियमित उपस्थिति रखने वाले बच्चे ही सीखने की प्रक्रिया में लगातार आगे बढ़ते हैं. जो बच्चे बार-बार अनुपस्थित रहते हैं, उनके फेल होने की संभावना अधिक रहती है.
स्कूलों में केवल उपस्थिति का आंकड़ा नहीं, बल्कि लगातार कक्षा में मौजूद रहना भी जरूरी है. साथ ही सचिव ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे स्कूलों का नियमित भ्रमण करें और समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएं. इस अवसर पर नियमित स्कूल आने वाले और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
राजकीय मध्य विद्यालय, लालगुटवा, नगड़ी में आयोजित बैठक में शशि रंजन (निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना) ने कहा कि विद्यालय वह पहला स्थान होता है जहां बच्चे समाज से रूबरू होते हैं. यहीं से उनमें मित्रता, सहभागिता और सहयोग की भावना विकसित होती है.
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही न बरतें और हर परिस्थिति में उन्हें स्कूल भेजने को प्राथमिकता दें. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार की PTM में 50 मिनट का वन-टू-वन संवाद सेशन रखा गया है ताकि शिक्षक अभिभावकों से व्यक्तिगत बातचीत कर सकें. कार्यक्रम के अंत में श्री शशि रंजन ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ, हरित और समावेशी स्कूल का संदेश दिया.
राज्यभर के 24 जिलों में चल रहा PTM, निगरानी के लिए बनी राज्यस्तरीय टीम
राज्य सरकार ने सभी 24 जिलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के अनुश्रवण के लिए उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया है. ये टीमें कम से कम दो विद्यालयों में जाकर बैठक में भाग लेंगी और निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी.
उमाशंकर सिंह (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव), शशि रंजन (राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक), सचिदानंद दी तिग्गा (प्रशासी पदाधिकारी, जेईपीसी), बादल राज (जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची), ममता लकड़ा (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी), विजय कुमार (यूनिसेफ राज्य सलाहकार), प्रभा सहाय (जिला प्रभाग प्रभारी), जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Leave a Comment