निजी कंपनियों और बैंकों ने ग्राहकों को लगाया चुना
बैंक एम्प्लाइज एशोसिएशन, बोकारो के एस एन दास ने कहा कि सरकार के निजीकरण और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुआ है. दास ने कहा कि कई निजी कंपनियां और बैंक खुली जिसने ग्राहकों को चुना लगाकर गायब हो गये. इसे भी पढ़े ; गरीबी">https://lagatar.in/in-terms-poverty-we-have-reached-a-worse-position-than-in-1974-main-stream-media-is-telling-that-all-is-well/">गरीबीके मामले में हम 1974 से भी खराब स्थिति में पहुंच गये हैं, मेन स्ट्रीम मीडिया बता रहा सब चंगा है
मांगे नहीं हुई पूरी तो अनिश्चितकाल हड़ताल पर जायेंगे कर्मी
दास ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी और देश के कर्मचारियों की हालत दयनीय है. सरकार के गलत नीतियों का हम सब मिलकर विरोध कर रहे हैं. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चितकाल हड़ताल पर जायेंगे. इसे भी पढ़े ; Smart">https://lagatar.in/smart-city-investors-did-not-show-interest-even-in-the-third-phase-of-auction-only-11-applications-came/">SmartCity : तीसरे चरण के ऑक्शन में भी निवेशकों ने नहीं दिखायी रुचि, आये सिर्फ 11 आवेदन [wpse_comments_template]

Leave a Comment