Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. डीसी ने उन्हें अवैध खनन रोकने के लिए और प्रभावी तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध मुहानों को बंद करने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली और कहा कि कहीं भी अवैध मुहानों से खनन की सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत बंद कराएं. अवैध मुहानों की डोजरिंग के लिए उन्होंने सीसीएल के सभी क्षेत्र के महाप्रबंधकों व एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने इसके साथ ही सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, रामगढ़ एसडीओ, सभी सीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment