Search

45वीं सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड ने जीता रजत पदक

Hyderabad : हैदराबाद में 45वीं (एनटीपीसी) सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. देशभर से आए शीर्ष तीरंदाज इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

 

मिक्स टीम स्पर्धा में झारखंड की ओर से गोल्डी मिश्रा और अंकिता भगत की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कड़े मुकाबले में फाइनल में झारखंड की टीम को रेलवे मिक्स टीम से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शानदार खेल दिखाते हुए टीम ने रजत पदक हासिल किया.

 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलते हुए झारखंड का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि में टीम के प्रशिक्षक अनिल कुमार का मार्गदर्शन भी अहम रहा, जिनके प्रशिक्षण से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp