- राजकीय पोलिटेक्निक के साथ डिग्री कॉलेजों की होगी स्थापना, संस्थागत ढ़ांचा भी होगा डेवलप
- विज्ञान केंद्र से लेकर महिला कॉलेज की स्थापना
Ranchi : राज्य सरकार ने हायर एंड टेकिनिकल एजुकेशन (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) को बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत विज्ञान केंद्र से लेकर महिला कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
साथ ही नए राजकीय पोलिटेक्निक के साथ महिला कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी. कोडरमा के जयनगर में राजकीय पोलिटेक्निक का निर्माण कार्य 39.05 करोड़ की लागत से होगा.
हजारीबाग में दो डिग्री कॉलेज
हजारीबाग में दो डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इसमें चौपारण में 37.85 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. हजारीबाग में रिसर्च ऐ डेवलपमेंट इंक्यूबेसन केंद्र का निर्माण 54.30 करोड़ से किया जाएगा.
बड़कागांव में 33.85 करोड़ की लात से डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा. हजारीबाग के आरएनवाईएम कॉलेज बरही में पांच करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.
कुल 17 योजनाओं में खर्च किए जाएंगे 412 करोड़
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बुनियादी ढ़ांचा, महिला कॉलेज, डिग्री कॉलेज, विज्ञान केंद्र सहित 17 योजनाओं में 412 करोड़ खर्च करेगा. इसमें प्रमुख रूप से डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज और प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल है.
किस योजना में कितनी राशि होगी खर्च
• राजकीय पॉलिटेक्निक (जयनगर) कोडरमा में नया निर्माण कार्यः 39.05 करोड़
• बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के आरएसमोर कॉलेज,में बुनियादी ढ़ांचे का विकासः 1.51 करोड़
• धनबाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं एसएसएलएनटी के बुनियादी ढ़ांचे का विकासः 4.88 करोड़
• जमशेदपुर सहकारी विधि महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे का विकास कार्यः 31.36 करोड़
• पूर्वी सिंहभूम के मुसबानी में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्यः 39.09 करोड़
• चाईबासा के टीआरएल भवन एवं प्रोफेसनल कोर्स भवन (एमएड) का प्रस्तावित निर्माण कार्यः 19.86 करोड़
• राजकीय पॉलिटेक्निक, जगन्नाथपुर में नवाचार एवं विज्ञान केन्द्र का स्थापनाः 2.82 करोड़
• राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, दुमका में नये भवन के निर्माणः 41.64 करोड़
• देवघर जिले के मार्गोमुंडा में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्यः 33.10 करोड़
• हजारीबाग में जिला विज्ञान केंद्र के निर्माणः 12.29
• हजारीबाग के चौपारण में डिग्री कॉलेज का निर्माणः 37.85 करोड़
• विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में मुख्य भवन (जी+4) उन्नत अनुसंधान एवं विकास संयुक्त इनक्यूबेशन केंद्र का निर्माणः 54.30 करोड़
• हजारीबाग के आरएनवाईएम कॉलेज बरही में प्रशासनिक भवन (जी0+2) का निर्माणः 5.00 करोड़
• हजारीबाग के बड़कागांव में डिग्री कॉलेज का निर्माणः 33.85 करोड़
• सिमडेगा कॉलेज में प्रशासनिक भवन (भूतल) का निर्माणः 5.56 करोड़
• बोकारो में नये महिला कॉलेज, बोकारो का निर्माणः 39.34 करोड़
• बोकारो में जिला विज्ञान केंद्र का निर्माणः 39.09 करोड़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment