Ranchi : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में गृह सचिव, डीजीपी, नगर विकास सचिव और सभी जिलों के डीसी-एसपी उपस्थित थे. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कई जिलों द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई.
क्या दिए गए निर्देश
• गोड्डा, दुमका और सरायकेला-खरसावां से मतपेटिका की आवश्यकता, उपलब्धता और मरम्मत से संबंधित तैयारी की रिपोर्ट मांगी गई.
• मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन करने का निर्देश.
• निर्वाचनकर्मियों, निर्वाची पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण इसी महीने संपन्न कराने की योजना.
• मेयर और अध्यक्ष के आरक्षण को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
• चुनाव की घोषणा से पहले निर्वाचन कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा.
• जल्द ही चुनाव की घोषणा की जाएगी.
• मार्च से पहले चुनाव संपन्न कराने की योजना.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment