Search

रामगढ़ : ट्रक के धक्के से पिकनिक स्पॉट के गेट-बाउंड्री क्षगिग्रस्त, पर्यटक व दुकानदार प्रभावित

  • पतरातु तलाटांड में तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही
  • पिकनिक स्पॉट की बाउंड्री और गेट क्षतिग्रस्त

Ramgarh :  पतरातु के तलाटांड कब्रिस्तान के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक के धक्के से पिकनिक स्पॉट के गेट, बाउंड्री सहित कई संपत्ती क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रक कटूआ कोचा डैम परिसर स्थित पिकनिक स्पॉट में घुस गया, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ.

 

हादसे के बाद पिकनिक स्पॉट के प्रवेश मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं. इसके चलते गुरुवार सुबह से ही पिकनिक स्पॉट के सभी रास्ते बंद हैं और किसी भी प्रकार का वाहन अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा है, जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी माह में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में रास्ता बंद होने के कारण पर्यटकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसका सीधा असर पिकनिक स्पॉट के आसपास लगे करीब 150 दुकानदारों के कारोबार पर पड़ा है, जिनकी आमदनी पूरी तरह ठप हो गई है.

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द रास्ता खुलवाने और क्षतिग्रस्त संपत्तियों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp