Medininagar : पलामू जिले के छतरपुर स्थित सीएसपी में लूट की घटना मे शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिसंबर को हुई इस उक्त लूट की घटना को तीन अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया था. अपराधियों ने सरईडीह मोड़ के समीप स्थित सीएसपी संचालक की दुकान में पिस्टल दिखाकर लूटपाट की थी.
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उनके पास से पिस्टल व लूटे गए सामान भी बरामद किया गया था. वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान लूटकांड में शामिल आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आकाश कुमार सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द गांव का रहने वाला है. छापेमारी दल में छतरपुर थाना के एसआई इंद्रजीत राणा, एएसआई राजीव कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment