Ranchi : राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए सात दिनों के भीतर रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.
बताते चलें कि इस वक्त राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 3.49 लाख स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 1.60 लाख पद रिक्त हैं. हालांकि, सभी पदों पर एक साथ नियुक्तियां नहीं हो सकती हैं. सामान्यत: कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले औसतन 30 प्रतिशत पदों को खाली रखा जाता है ताकि कर्मचारियों को प्रोन्नति मिलती रहे.
विभागों को ये मिला है निर्देश
विभागों को अपने यहां रिक्त पदों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जारी निर्देश के अनुसार विभागों को रिक्त पदों की सूची भेजनी होगी. यह सूची वर्षवार रिक्तियों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें कम से कम एक-तिहाई पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना प्रस्तुत करनी होगी. वहीं जेपीएससी को भी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए विभागों को वर्षवार रिक्तियों का विवरण देते हुए कम से कम एक-तिहाई पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचना प्रस्तुत करनी होगी. इस अधियाचना को निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदित रोस्टर के साथ भेजने का निर्देश दिया गया है.
इन विभागों को सूची भेजने का निर्देश
• गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
• नगर विकास एवं आवास विभाग
• वित्त विभाग
• वाणिज्यकर विभाग
• उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
• कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
• राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
• श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
• महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
• स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
• सूचना एवं जनसंपर्क विभा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment