Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में हाल ही में जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी नौशाद आलम और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधीक्षक डॉ. डी.के. गांडोरिया से विस्तृत जानकारी ली और साफ कहा कि किसी भी हाल में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. यही नहीं उपायुक्त ने परेड में खड़े पुलिस और होमगार्ड जवानों को भी स्पष्ट चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने आरक्षी चौकी, इमरजेंसी वार्ड और हूटर सिस्टम का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा को हर हाल में मजबूत बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में तैनात सभी 56 होमगार्ड जवानों को अस्पताल परिसर में ही रहने की सुविधा दी जाएगी. उनके लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जाएगी. ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सक्रिय हो सकें.
वहीं अधीक्षक डॉ. डी.के. गांडोरिया ने कहा कि सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एड्रेस सिस्टम लागू करने की योजना है. जिससे किसी भी वार्ड या विभाग में बैठे-बैठे मरीजों और परिजनों को तत्काल परामर्श दिया जा सकेगा.उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ी है और इमरजेंसी विभाग पुराने ढांचे में काम कर रहा है. जिसे व्यवस्थित करने पर विचार चल रहा है ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment