Search

झारखंड में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की कवायद

Ranchi : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा राज्य में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और बैंक पोषित वित्त को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में रांची, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, देवघर और पलामू जिलों में इमर्शन पंचायतों और इमर्शन केंद्रों के विकास की प्रक्रिया को गति प्रदान की गई है.

 

निर्णय और अनुपालन

सीईओ-जेएसएलपीएस, अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में, सभी पांच जिलों में जिला उप-विकास आयुक्तों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला और इक्स्पोशर विजिट का सफल आयोजन किया गया.

 

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों की पहचान, दस्तावेज तैयारी, ऋण पुनर्भुगतान प्रणाली, निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करना और उच्च गुणवत्ता वाले इमर्शन केंद्रों एवं वन-स्टॉप फैसिलिटी सेंटर के विकास की दिशा में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था.

 

कार्यशालाओं की फैक्ट फाइल

•    इमर्शन केंद्रों का विकास: इमर्शन केंद्रों को डेमोंस्ट्रेशन हब के रूप में विकसित करने हेतु स्पष्ट कार्ययोजना पर सहमति बनी.
•    बैंक अधिकारियों और एसएचजी सदस्यों के बीच सहयोग: बैंक अधिकारियों एवं एसएचजी सदस्यों के बीच विश्वास एवं सहयोग और सुदृढ़ हुआ.
•    मुद्रा ऋण की उपलब्धता: पात्र एसएचजी सदस्यों को मुद्रा ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों की सक्रियता सुनिश्चित करने पर ठोस सहमति बनी.
•    ऋण स्वीकृति और वितरण प्रक्रिया: ऋण स्वीकृति एवं वितरण प्रक्रिया को और अधिक सरल, त्वरित एवं पारदर्शी बनाने की रणनीति बनी.

 

 आगे की योजना

•    उच्च गुणवत्ता वाले इमर्शन केंद्र: आगामी 3–4 महीनों में चयनित प्रखंडों में उच्च गुणवत्ता वाले इमर्शन केंद्र विकसित किए जाएंगे और इनसे प्राप्त अनुभव व सीख राज्य के अन्य 19 जिलों तक साझा की जाएगी.
•    जिला स्तर पर कार्य: जिला उप-विकास आयुक्तों ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने, बैंकिंग सहयोग को और मजबूत करने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समन्वित और समयबद्ध ढंग से कार्य सुनिश्चित करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp