Search

लातेहारः 3 दिनी पलामू प्रमंलीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 5000 मीटर दौड़ में राजेश सिंह विजेता

उद्घाटन करते डीआईजी व अन्य.

Latehar : लातेहार शहर के न्यूम पुलिस लाइन स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय पलामू प्रमंडल स्तूरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई.  लातेहार पुलिस की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईजी नौशाद आलम, डीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसपी कुमार गौरव व एसएसबी 32 बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह ने दीप जलाकर व गुब्बारा उड़ाकर किया. डीआईजी ने कहा कि खेलकूद से आपासी भाइचारा बढ़ता है. खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है, एक सोहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण भी होता है. डीसी व एसपी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.


 प्रतियोगिता के पहले दिन कई इवेंट हुए. 5000 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में राजेश सिंह (गढ़वा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि लालू उरांव (पलामू) ने द्वितीय व अरुण कुमार सिंह (गढ़वा) तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद (पुरुष वर्ग) में इंद्र बहादुर (पलामू) पहले, प्रवीण कुमार (पलामू) दूसरे और सतीष कुमार (लातेहार) तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में संगीता खलखो (पलामू) प्रथम, अंजलि मिंज (गढ़वा) द्वितीय व रूकमणि कुमारी (गढ़वा) तृतीय रहीं.

1500 मीटर (पुरुष वर्ग) दौड़ में योंगेंद्र उरांव (लातेहार) प्रथम, श्रवण शर्मा (पलामू) द्वितीय व प्रवीण कुमार (पलामू) तृतीय रहे. जेवलिन थ्रो (पुरूष वर्ग) में रविकांत पांडेय (पलामू) प्रथम, सुमित कुमार (पलामू) द्वितीय व अजय खलखो (गढ़वा) तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में प्रतिमा खलखो (लातेहार) ने पहला, आरती तिर्की (पलामू) ने दूसरा व संगीता खलखो (पलामू) ने तीसरा स्थान हासिल किया.


 इसी तरह हैमर थ्रो (महिला वर्ग) में सबीता देवी (लातेहार) प्रथम, सुक्रिता तिग्गा (लातेहार) द्वितीय व रूकमणि कुमार (गढ़वा) तृतीय तथा पुरुष वर्ग में रविकांत पांडेय प्रथम, इंद्र बहादुर सिंह द्वितीय व नरेंद्र कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे. उद्घाटन समारोह में एसडीपीओ अरविंद कुमार, भरत राम, विनोद रवानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी  उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp