Search

IPS राकेश रंजन ने रांची के नए SSP का पदभार किया ग्रहण, बोले-जनता को बेहतर पुलिसिंग देना लक्ष्य

Ranchi : 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश रंजन ने शुक्रवार को रांची के 74वें वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यभार संभाल लिया है. रांची के निवर्तमान डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने उन्हें पदभार सौंपा और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.

Uploaded Image

पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश रंजन ने कहा कि चंदन सिन्हा सर के नेतृत्व में रांची पुलिस ने बेहतर कार्य किया है. इसी को आगे बढ़ाया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि रांची जैसी राजधानी में काम करना एक बड़ी चुनौती है और वे इस चुनौती को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे.

Uploaded Image

अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक पर रहेगा विशेष जोर 

नए एसएसपी ने अपराध नियंत्रण को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि राजधानी में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सभी आपराधिक मामलों पर लगाम कसना बेहद जरूरी है. इसके लिए सभी थानेदारों को विशेष टास्क दिए जाएंगे ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके.

 

इसके साथ ही, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके.

 

जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध

राकेश रंजन ने रांची की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल फोन हमेशा ऑन रहता है, और कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे सीधे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है.

 

उन्होंने जनता से बेहतर पुलिसिंग में सहयोग करने की अपील भी की. एसएसपी ने यह भी कहा कि रांची पुलिस ने जो अच्छे काम किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम जारी रहेगा. उनका एकमात्र लक्ष्य जनता को सुरक्षित और बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देना है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp