Search

बोकारो: एसीबी ने कसमार में घूस लेते दो जूनियर इंजीनियरों को किया गिरफ्तार

Bokaro : धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बोकारो जिले के कसमार से दो जूनियर इंजीनियरों को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी कसमार प्रखंड कार्यालय से हुई है. आरोप है कि जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार व राजीव रंजन ने मनरेगा के तहत मजदूरी पेमेंट के पैसे देने के एवज में रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद धनबाद एसीबी ने तहकीकात की. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने कसमार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जाल बिछाया और घूस की रकम लेते दोनों जूनियर इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया.

 
मिली जानकारी के अनुसार, कसमार प्रखंड की हलीमा खातून को पिछले साल मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना का लाभ मिला था. यह योजना पांच वर्ष की है. एक एकड़ में 112 पौधे लगाकर इस योजना की शुरुआत की गयी थी. साफ-सफाई और सिंचाई समेत अन्य कार्यों के लिए मजदूर लगाए जाते हैं. मजदूरी भुगतान के लिए कसमार प्रखंड से हर साल पैसे का भुगतान किया जाता है.


वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में मजदूर के एवज में 1,38,688 रुपए का भुगतान किया गया. भुगतान से पहले जेई आशीष कुमार ने रिश्वत की मांग की थी. घूस की रकम नहीं देने पर जेई ने भुगतान रोक दिया. वर्ष 2025-26 में मजदूर पेमेंट के पैसे की मांग करने पर जेई ने पांच हजार रुपए घूस की मांग की. योजना की लाभुक ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की, जिस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी जूनियर इंजीनियरों को दबोच लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp