Search

आठवीं और नौवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस फरीदाबाद और जबलपुर के लिए रवाना

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 8वीं और 9वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना किया. 9वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को राउरकेला स्टेशन से फरीदाबाद के लिए रवाना किया गया. इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के तीन टैंकरों को भेजा गया. इससे कोरोना वायरस से गंभीर संक्रमितों का उपचार किया जाएगा. तीनों टैंकर में 47.11 टन तरल ऑक्सीजन भरे गए हैं. वहीं बोकारो स्टील सिटी से एक दिन पूर्व देर रात को मध्यप्रदेश के लिए आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई. इस ट्रेन के 4 टैंकरों में 47.37 तरल ऑक्सीजन भेजे गए. बोकारो से मध्य प्रदेश जाने वाली यह दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस है. यह ऑक्सीजन जबलपुर और सागर में भेजे गए हैं, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे वहां उपचार के लिए तरल ऑक्सीजन की किल्लत को पूरा करने के लिए ट्रेन में भेजी जा रही है.

23 अप्रैल से ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 23 अप्रैल से ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया. रेलवे के मुताबिक 459.38 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन 9 ट्रेनों के सहारे भेजा गया है. बोकारो स्टील सिटी और राउरकेला से भेजे जाने वाली ट्रेनें लखनऊ, भोपाल, जबलपुर, सागर और फरीदाबाद भेजी गई है.
देशभर में कोरोना मरीजों की की बढ़ती संख्या के कारण एक मिशन के तौर पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस परिचालन के अभियान को शुरू किया है. इसके परिचालन के लिए 24 घंटे रेलकर्मी कार्यरत हैं. ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाने के लिए ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड, रूट मैपिंग आदि महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य चीजों की निगरानी की जा रही है, जिससे कि समय से परिचालन की अवधि पूरी हो, जिससे इसका लाभ कोविड-19 से प्रभावित गंभीर मरीजों को उपचार के लिए मिल सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp