मेन : गणित में माथापच्ची, केमिस्ट्री आसान
16 साल से अनुबंध पर कर रहे है काम
झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश महासचिव और अनशन पर बैठी वीणा सिंह ने कहा, बीते 16 वर्षों से अनुबंध पर काम कर रहे हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई में सरकार अल्प मानदेय में काम करवा रही है. अपने जीवन का स्वर्णिम समय स्वास्थ्य विभाग और राज्य के लोगों की सेवा करते हुए बिता दिए. लेकिन अब तक हम लोगों को स्थाई नहीं किया गया है.ये कर्मचारी बैठे हैं अनशन पर
वीणा कुमारी, बिनय कुमार, धरनी कुमारी, सूर्यकांति कुमारी, ममता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, शिवरानी कुमारी, अंजलिना खाखा, पूनम कुमारी, नंदनी कुमारी, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, बबिता कुमारी, टेरेसा मिंज, अरुणा टोप्पो, सुनीता कुमारी, सत्येंद्र कुमार, नवीन कुमार रंजन, सुशांत कुमारी दास, रंजीत सुरीन और प्रदीप कुमार. इसे भी पढ़ें - लटर">https://lagatar.in/paddy-ropa-ropi-re-in-latar-patar-kado-a-unique-initiative-to-save-the-vanishing-folk-songs/">लटरपटर कादो में धान रोपा रोपी रे…, विलुप्त हो रहे लोकगीतों को बचाने की अनोखी पहल