में धर्म संसद : अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में हिंदू बने वसीम रिजवी सहित अन्य पर FIR
कोरोना का नया Omicron Variant तेजी से फैल रहा है
बता दें कि देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की खबरें आ रही हैं. कोरोना का नया Omicron Variant तेजी से फैल रहा है. देश में ओमिक्रॉन के 350 से ज्यादा मामले सामने सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को यूपी में एक-दो महीने चुनाव टालने और राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाने का सुझाव दिया था. बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी कई तरह की पाबंदियां फिर से लगायी जा रही हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cm-charanjit-channi-admitted-that-there-is-no-evidence-of-sacrilege-in-kapurthala-this-is-a-case-of-lynching-action-will-be-taken/">CM चरणजीत चन्नी ने माना, कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं, यह लिंचिंग का मामला, कार्रवाई होगी
उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. कर्फ्यू रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. शादी समारोहों में 200 लोगों को आने की इजाजत दी गयी है. प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 32 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. यूपी में अभी इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 236 है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले चुनाव कराने जरूरी है. हालांकि, चुनाव आयोग के पास चुनाव को टालने का अधिकार है. अगर यूपी में चुनाव टलते हैं तो 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूकअब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही [wpse_comments_template]">https://lagatar.in/after-sp-leaders-income-tax-raids-on-piyush-jain-who-launched-samajwadi-perfume-notes-were-counted-from-the-machine/">[wpse_comments_template]

Leave a Comment