New Delhi : चुनाव आयोग ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से ब्रांड एंबेसडर का पद छीन लिया है. मतदाता जागरूकता अभियान से रिंकू सिंह जुड़े थे. उनसे जुड़ी सभी प्रचार सामग्री को हटाने का आदेश आयोग की ओर से जारी किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है.
बता दें कि जौनपुर की मछली शहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई रिंकू सिंह से हुई थी. चुनाव आयोग ने इसे कारण बताते हुए ये बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग का कहना है कि सपा सांसद के साथ रिंकू सिंह की सगाई से राजनीतिक पक्षपात हो सकता है.
किसी राजनीतिक दल से रिंकू सिंह का जुड़ा हुआ माना जा सकता है. इसी वजह से सभी सामग्री बैनर, वीडियो, पोस्टर के साथ डिजिटल विज्ञापन से रिंकू सिंह की फोटो और नाम हटा दिए जाएं.
Leave a Comment