Search

चुनाव आयोग की मद्रास हाई कोर्ट से गुहार, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगे, छवि धूमिल हो रही है

NewDelhi  : चुनाव आयोग ने मद्रास हाई कोर्ट से मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अदालत की मौखिक टिप्पणियों पर जिस प्रकार से रिपोर्टिंग की जा रही है, उससे चुनाव आयोग की छवि धूमिल हो रही है   बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनावी रैलियों पर रोक न लगाये जाने को लेकर मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले दिनों चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी. मद्रा

स हाई कोर्ट के सामने चुनाव आयोग ने अपनी दलील में कहा है कि जजों की मौखिक टिप्पणियों पर रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए. मांग की कि केवल आदेश में दर्ज टिप्पणी पर ही रिपोर्ट होनी चाहिए. चुनाव आयोग द्वारा यह भी कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट से चुनाव आयोग की छवि स्वतंत्र संवैधानिक एजेंसी के रूप में धूमिल हुई है.

कहा था, आयोग के अधिकारियों पर संभवत: हत्या का मुकदमा चलना चाहिए


 
बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने पिछले दिनों देश में कोरोना की विनाशकारी दूसरी लहर के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान बरती गयी ढिलाई के लिए उसे कड़ी फटकार लगायी थी. यहां तक कह दिया था कि आयोग के अधिकारियों पर संभवत: हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.

यह माना गया कि कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को समझने में चुनाव आयोग से चूक हुई है. वह चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ और उनमें कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी को समय रहते रोकने का अपना दायित्व पूरी तरह से नहीं निभा पाया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp