Ranchi : हरमू क्षेत्र के निवासियों को 19 अगस्त को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, उक्त तिथि को हरमू बाजार में AB केबल बिछाने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते विद्युत शक्ति उपकेंद्र-हरमू से निकलने वाले 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी.
विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, यह कटौती सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान हरमू हाउसिंग कॉलोनी, शिवदयाल नगर, चेतन टोली, बौद्ध बिहार तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी.
विभाग ने संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने बिजली से संबंधित आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय से पहले निपटा लें, जिससे उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.


Leave a Comment