22 घंटा बिजली का वादा
ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि डीवीसी के कोडरमा यूनिट, रघुनाथपुर यूनिट और मेजिया यूनिट की गड़बड़ी दूर हो गई है. आज मेंटनेंस के नाम पर ढाई घंटा बिजली काटी गई है और शहर में कुछ मेंटनेंस के कारण भी बिजली प्रभावित रही है. आज बिजली को लेकर लोगों में जो आक्रोश था, उसे समाप्त कर दिया गया है. श्री तिवारी ने कहा कि जीरो प्रतिशत पावर कट का वादा नहीं कर सकते हैं . लेकिन, अब शहर के लोगों को 22 घंटा बिजली मिलेगी.जारी रहेगी लोड शेडिंग
श्री तिवारी ने कहा कि जिले में जब तक बारिश नहीं हो जाती या मौसम में बदलाव नहीं आ जाता, तब तक तो लोड शेडिंग जारी रहेगा. जेबीवीएनएल लोड शेडिंग नहीं कर रहा है. नेशनल ग्रिड से ही सुबह शाम लोड शेडिंग हो रही है. शहर में मेंटनेंस के लिए थोड़ी-बहुत बिजली काटी जाती है. यह भी पढ़ें : गैंग">https://lagatar.in/ranchi-20-20-punishment-for-gang-rape-convicts-pocso-special-court-gave-its-verdict/">गैंगरेप के दोषियों को 20-20 साल की सजा, पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Leave a Comment