Search

जामताड़ा के लक्ष्मीपुर गांव में हाथियों ने फसलों को किया नष्ट

Jamtara : जामताड़ा">https://jamtara.nic.in/hi/">जामताड़ा

में जंगली हाथियों का आतंक कायम है.  नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में दो जंगली हाथी शुक्रवार के सुबह प्रवेश कर गये. हाथियों के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव के लोगों ने मशाल जलाकर हाथिय़ों को भगाने का प्रयास करने लगे. बता दें कि हाथियों ने आसपास लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया. फसल नष्ट होने के कारण किसान काफी मायूस हो गये हैं. वहीं यह खबर सुनते ही नारायणपुर पुलिस वहां पहुंचे. वन क्षेत्र कर्मी ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं. इसे भी पढ़े :क्यों">https://lagatar.in/why-the-web-series-bombay-begums-got-involved-in-controversiesncpcr-has-made-allegations-regarding-the-childrens-scene/36629/">क्यों

वेब सीरीज ‘बांबे बेगम्स’ घिरी विवादों में, NCPCR ने बच्चों के सीन को लेकर लगाये आरोप

हाथियों ने फसलों को किया नष्ट

बता दें कि जामताड़ा में आये दिन हाथियों का उत्पात जारी रहता है. दिन में या फिर रात के समय हाथी गांव में घुसकर मकान, अनाज, खेत को बर्बाद करते है. हाथी का नाम सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ा. भीड़ भगाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अभी भी जंगली हाथियों को देखने के लिए लोगों का भीड़ है. प्रशासन का कहना है कि वे जल्द ही भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़े :पैसे">https://lagatar.in/mukesh-yadav-was-killed-for-money-transaction-ranchi-police-will-soon-reveal/36631/">पैसे

के लेन-देन को लेकर हुई थी मुकेश यादव की हत्या, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा

पत्थर फेंक रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा

हाथियों पर ग्रामीणों द्वारा पत्थर फेंका जा रहा था. पुलिस ने उन ग्रामीणों को खदेड़ा. पुलिस और वन विभाग की टीम हाथी को सुरक्षित जिले की सीमा से बाहर निकालने की तैयारी कर रही है. इस बीच ग्रामीणों के भीड़  को रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://lagatar.in/mukesh-yadav-was-killed-for-money-transaction-ranchi-police-will-soon-reveal/36631/">धनबाद

: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चली लाठियां

हाथियों ने पहले भी मचाया था दहशत

नारायणपुर के इलाके में पहले भी हाथियों ने काफी आतंक मचाया था. पिछले वर्ष भी हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला था. आये दिन वहां हाथियों का झुड़ वहां आतंक मचाता रहता है. इसे भी पढ़े :JPSC:">https://lagatar.in/jpsc-1-august-2011-no-proposal-for-maximum-age-limit-decision-is-in-favor-of-candidates/36613/">JPSC:

1.8.2011 अधिकतम उम्र सीमा करने का नहीं है प्रस्ताव, अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है फैसला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp