Lagatar desk : यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका एक रोमांटिक वीडियो, जिसमें वह ‘बिग बॉस 13’ फेम माहिरा शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस दोनों के बीच रिलेशनशिप के कयास लगाने लगे. हालांकि अब एल्विश ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो
हाल ही में एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे माहिरा शर्मा का हाथ थामे एक गार्डन में टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एल्विश माहिरा को फूल देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देख सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं .
Promotional reel hai guys itna serious mt hua karo
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) August 29, 2025
एल्विश यादव ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
बढ़ती अटकलों के बीच एल्विश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को लेकर सफाई दी. उन्होंने लिखा -प्रमोशनल रील है गाइज, इतना सीरियस मत हुआ करोदरअसल, यह वीडियो अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के गाने ‘दीवानियत’ का हिस्सा है. एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, रोमांटिक रावसाहब, जिसके बाद फैंस ने इसे रियल समझ लिया. लेकिन अब एल्विश ने साफ कर दिया है कि यह महज़ एक प्रमोशनल कंटेंट था.
एल्विश और माहिरा का करियर ग्राफ
एल्विश यादव ने 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतकर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने ‘Laughter Chefs 2’ में भी जीत दर्ज की और हाल ही में MTV Roadies XX में गैंग लीडर के रूप में नजर आए.वहीं, माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रही हैं और इसके अलावा वह पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में भी एक्टिव हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment