Lagatar desk : यूट्यूब और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही सांप के जहर से जुड़े विवादित मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगा दी है. एल्विश यादव ने चार्जशीट और आपराधिक कार्यवाही को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.सुप्रीम कोर्ट ने यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है.
क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टी के दौरान सांपों का प्रदर्शन किया और सांप के जहर का दुरुपयोग कर उसका वीडियो बनाया. मामला गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का है, जहां उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.चार्जशीट में यह भी आरोप है कि एल्विश ने रेव पार्टी में विदेशी नागरिकों को बुलाया और उन्हें सांप के जहर और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कराया.
पहले हाईकोर्ट से मिली थी निराशा
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एल्विश यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने एफआईआर और चार्जशीट को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद, गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया था.
सुप्रीम कोर्ट की रोक से बदला मामला
अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगने से इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. अगली सुनवाई तक कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा सकेगी.
कौन हैं एल्विश यादव
एल्विश यादव, जिनका जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ, एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और कुछ ही समय में देशभर में पहचान बना ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment