Search

प्रेमानंद जी महाराज से मिले एल्विश यादव, करेंगे राधा नाम का जाप

Lagatar desk : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज  से मुलाकात की.यह मुलाकात उस समय हुई जब संत के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं तेज़ हो गई थी .आध्यात्मिक गुरु ने स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण अपनी पद यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी थी, जिसके बाद कई श्रद्धालु प्रार्थना और समर्थन के लिए उमड़ पड़े.

 


एल्विश यादव की भावुक भेंट


एल्विश की यह मुलाकात पूरी तरह विनम्रता और श्रद्धा से परिपूर्ण रही.सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी सादगी और आध्यात्मिक झुकाव की सराहना कर रहे हैं .मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने शांत स्वर में कहा -अब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूं मेरे दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं.लेकिन यह भगवान की कृपा है कि मैं आज भी आप सबसे मिल पा रहा हूं.अब कुछ भी ठीक करने की ज़रूरत नहीं है – आज हो या कल, जाना तो सभी को है

 

नाम जप किया करो – प्रेमानंद जी महाराज


बातचीत के दौरान संत ने एल्विश से पूछा, क्या तुम भगवान का नाम जपते हो एल्विश ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वे ऐसा नहीं करते.इस पर प्रेमानंद जी ने उन्हें प्रेमपूर्वक प्रोत्साहित करते हुए कहा -तुम्हें थोड़ा-बहुत ही सही, नाम जप ज़रूर करना चाहिए.

 

आज तुम अपने पुराने अच्छे कर्मों की वजह से सफल हो.लेकिन आज के कर्म भी तो करने हैं.भगवान का नाम लेने से तुम्हारा क्या नुकसान है एक अंगूठी पहनो और रोज़ 10,000 बार राधा नाम का जप करो.क्या तुम करोगे

 

एल्विश ने किया वादा


इस भावुक क्षण में एल्विश यादव ने सिर झुकाकर सहमति दी और वादा किया कि वे प्रतिदिन 10,000 बार राधा नाम का जाप करेंगे.फैन्स ने सोशल मीडिया पर एल्विश की इस आध्यात्मिक प्रतिबद्धता की सराहना की है और कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया .हालांकि कुछ प्रशंसक इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि क्या एल्विश अपने इस वचन को निभा पाएंगे, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे उनके जीवन में एक सकारात्मक मोड़ के रूप में देखा है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp