Lagatar desk : मशहूर हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले में राहुल बाल-बाल बच निकले, हालांकि घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.राहुल, यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं और उनका नाम पहले भी एल्विश से जुड़े सांपों के ज़हर और अवैध शराब के मामलों में आ चुका है.
कैसे हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक, राहुल फाजिलपुरिया अपने गांव फाजिलपुर से बादशाहपुर एसपीआर की ओर अपनी कार से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई टाटा पंच गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं.राहुल को जैसे ही हमले का अहसास हुआ, उन्होंने बिना समय गंवाए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और सुरक्षित स्थान तक पहुंचे. सौभाग्यवश इस हमले में राहुल को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनकी कार पर गोलियों के निशान पाए गए हैं.
पुलिस और एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले एसटीएफ को खुफिया इनपुट मिला था कि किसी मशहूर गायक पर हमला हो सकता है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट थीं. अब इस इनपुट को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है.
राहुल फाजिलपुरिया एक विवादित लेकिन लोकप्रिय चेहरा
राहुल फाजिलपुरिया हरियाणवी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम हैं. उत्तर भारत में उनके गानों की बड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, उनका नाम पूर्व में कई विवादों से भी जुड़ चुका है, विशेष रूप से यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ.
जांच जारी, टाटा पंच गाड़ी की तलाश में पुलिस
पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है - पुरानी रंजिश, व्यक्तिगत दुश्मनी या व्यवसायिक विवाद जैसी संभावनाओं पर फोकस किया जा रहा है.हमलावरों द्वारा उपयोग की गई टाटा पंच गाड़ी की पहचान की कोशिश की जा रही है और शहर में छापेमारी की जा रही है.