Search

शर्मनाक : एक बच्ची के बाप ने किया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म

Bermo (Bokaro) : बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. इसमें एक बच्ची के बाप ने एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. घटना के संबंध में बताया गया कि किशोरी अपने गांव में ही रात आठ बजे के लगभग एक शादी समारोह से घर लौट रही थी. तभी गांव के राजेश महतो (25 वर्ष) ने पीछे से उसे पकड़ लिया और कपड़े से उसका मुंह बंद कर खेत की ओर ले गया. फिर वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी भी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे. छात्रा जब घर गई तो पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन उसके कपड़े में मिट्टी के दाग देखकर घर वालों ने जब पूछा तो छात्रा ने डर से सारी बात बता दी.

थाने में दिया गया आवेदन

आरोपी राजेश महतो एक बच्ची का पिता है. वह गांव में बड़े परिवार से आता है और दबंग भी है. वहीं पीड़ित छात्रा गरीब परिवार से है. छात्रा की मां ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर मंगलवार की शाम को चतरोचट्टी थाने में दुष्कर्म की पूरी घटना की जानकारी दी और कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिल गया है. तत्काल आरोपी की खोजबीन की गई, मगर वह फरार है. बुधवार को छात्रा की मेडिकल जांच कराई जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Follow us on WhatsApp