Search

नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग, पायलट की सूझबूझ से 272 यात्री सुरक्षित

Lagatar Desk :  नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार, विमान उड़ान के दौरान एक पक्षी से टकरा गया, जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई. घटना के दौरान विमान में कुल 272 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. 

 

हवा में हड़कंप, लेकिन पायलट ने रखी सूझ-बूझ

पक्षी से टकराने के बाद विमान अस्थिर हो गया, जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्रियों ने डर के कारण शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि क्रू मेंबर्स ने सभी को शांत रहने की अपील की. इस बीच पायलट ने बिना देर किए हालात को संभाला और विमान की सुरक्षित आपातकालीन लैडिंग कराई. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. 

 

एयरपोर्ट डायरेक्टर का बयान

घटना के बाद सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही ने जानकारी दी कि इंडिगो की फ्लाइट 6E812 नागपुर से कोलकाता जा रही थी, तभी बर्ड हिट की आशंका सामने आई. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि पक्षी किस स्थान पर और किन परिस्थितियों में टकराया. 

 

टेक-ऑफ व लैंडिंग के समय बर्ड हिट सबसे बड़ा खतरा

एविएशन इंडस्ट्री में बर्ड हिट को एक गंभीर तकनीकी जोखिम के रूप में देखा जाता है. खासतौर पर टेक-ऑफ और लैंडिंग जैसे नाजुक मौकों पर अगर विमान किसी पक्षी से टकरा जाए, तो इससे इंजन खराब हो सकता है या विमान की दिशा बिगड़ सकती है. यही वजह है कि बर्ड हिट की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लिया जाता है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बर्ड हिट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2 जून को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की एक फ्लाइट में इसी तरह की स्थिति सामने आई थी. उस विमान में 175 यात्री सवार थे.

 

एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य ने बताया था कि विमान लगभग 3,000 से 4,000 फीट की ऊंचाई पर और रनवे से 10-12 समुद्री मील दूर पक्षी से टकरा गया था. उस वक्त भी पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई थी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp