Search

कर्मचारी बेवजह धरने पर न बैठें, समस्याएं सरकार के समक्ष रखें, सकारात्मक कार्रवाई होगी : हेमंत

Ranchi  :  अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने वाले सरकारी कर्मचारियों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपील कर कहा है कि वे बेवजह हड़ताल या धरने पर न बैठें. यह उनकी सरकार है, वे समस्याएं सरकार के समक्ष रखें. उनकी समस्याओं पर सरकार यथोचित सकारात्मक कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे.

संघ के सदस्यों ने कहा- वर्तमान सरकार से काफी उम्मीदें

इस दौरान सरकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वर्तमान सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री को सदस्यों ने कहा कि राज्य में यह पहली सरकार है, जिसने हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है. अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वर्तमान सरकार ने झारखंड प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की थी. सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि पूर्व में आपके द्वारा राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करने की बात कही गयी थी. राजस्थान आदि राज्यों ने भी पुरानी पेंशन स्कीम को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है. आपके नेतृत्व में राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की कई समस्याओं एवं मांगों पर सकारात्मक विचार किया गया है, आपकी सरकार की कार्य कुशलता का ही परिणाम है कि राज्य में पारा शिक्षकों की मांगों पर ऐतिहासिक निर्णय लिया जा सका है.

आपकी सभी मांगों एवं समस्याओं पर सरकार की नजर

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को आश्वस्त किया कि वर्तमान राज्य सरकार आपकी मांगों को लेकर गंभीर है. आने वाले समय में नियमसंगत तरीके से आपकी उचित मांगों का निराकरण हमारी सरकार अवश्य करेगी. कहा कि आपकी सभी मांगों एवं समस्याओं पर सरकार की नजर है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/demand-for-implementation-of-old-pension-scheme-intensified-in-jharkhand-what-did-the-employees-union-representatives-say/">झारखंड

में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज, क्या कहा कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp