Search

इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म ‘हक’ पर की बात,बोले-मेरा बेटा पूजा और नमाज दोनों करता

Lagatar desk : एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1985 के मशहूर शाह बानो बेगम केस से प्रेरित बताई जा रही है.

 

 

यह एक ऐतिहासिक मामला था–इमरान हाशमी


एएनआई से बातचीत में इमरान हाशमी ने बताया कि ‘हक’ की कहानी उस ऐतिहासिक मामले से प्रेरित है, जिसमें अहमद खान ने शाह बानो को तलाक दिया था.उन्होंने कहा,यह एक ऐतिहासिक मामला था. उस वक्त शायद ही किसी को पता था कि शाह बानो न केवल अपने लिए बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की महिलाओं के लिए लड़ रही थीं. हमने इस फिल्म में उस मामले को निष्पक्ष तरीके से दिखाने की कोशिश की है.

 

 

मेरा बेटा पूजा और नमाज दोनों करता है


धर्म और समाज के मुद्दे पर बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म का मकसद किसी समुदाय को बदनाम करना नहीं है.अभिनेता ने कहा,एक लिबरल मुस्लिम होने के नाते, मुझे इस फिल्म के दृष्टिकोण से कोई दिक्कत नहीं है. मैंने परवीन से शादी की है, जो हिंदू हैं. मेरा बेटा पूजा और नमाज दोनों करता है. मेरी मां ईसाई हैं. मेरी परवरिश धर्मनिरपेक्ष माहौल में हुई है, इसलिए मैं इस फिल्म को भी उसी नजरिए से देखता हूं.उन्होंने आगे कहा कि उन्हें दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर कोई डर नहीं है - अब लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, इसके बारे में मैं नहीं सोच रहा.

7 नवंबर को रिलीज होगी हक


सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हक’ इस साल 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इस फिल्म में इमरान हाशमी, यामी गौतम और वर्तिका सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. खास बात यह है कि यह वर्तिका सिंह की डेब्यू फिल्म भी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp