Search

Big Boss 19 : अभिषेक की बदतमीजी पर भड़कीं कुनिका, दी कोर्ट में घसीटने की धमकी

Lagatar desk :  बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर जंग के मैदान में बदल गया है. इस बार मोर्चा खुला है किचन से -जहां कुनिका सदानंद और उनकी टीम ने घर के कैप्टन मृदुल तिवारी के खिलाफ नया आंदोलन शुरू कर दिया. आंदोलन के तहत कुनिका और उनकी टीम ने तय किया कि वे अब घर में खाना नहीं बनाएंगी. उनके इस फैसले ने पूरे घर में हंगामा मचा दिया.

 

 

नॉमिनेशन से भड़के घरवाले


पिछले एपिसोड में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की गलती (माइक न पहनने) की सजा पूरे घर को मिली - सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट कर दिए गए. इस सजा के बाद घरवालों में गुस्सा फूट पड़ा. इसी गुस्से का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ किचन में, जहां कुनिका ने मोर्चा संभाला.

 

कुनिका सदानंद का किचन बगावत ड्रामा


कैप्टन मृदुल तिवारी के खिलाफ बगावत करते हुए कुनिका ने न सिर्फ काम करने से इनकार किया, बल्कि किचन का तवा उठाकर पूरे घर में बजाना शुरू कर दिया. उनके इस कदम से घर का माहौल गर्म हो गया.मृदुल ने समझाने की कोशिश की -मैं आटा गूंध देता हूं, आप बस रोटी बना दीजिए.लेकिन कुनिका, नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने काम करने से साफ इंकार कर दिया.

 

अभिषेक बजाज पर भड़कीं कुनिका


जब अशनूर ने आगे बढ़कर नाश्ते में पोहा बनाया, तो मृदुल ने सबसे पहले वही कुनिका को परोसा. लेकिन कुनिका ने शिकायत की, इसमें नींबू नहीं है.इस पर अभिषेक बजाज ने तंज कसा-खाना है तो ऐसा ही मिलेगा, वरना खुद बना लो.बस फिर क्या था -कुनिका का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसमें कुनिका ने अभिषेक को कोर्ट में खसीटने की धमकी दी. उन्होंने कहा- तू बाहर तो निकल. तुझे कोर्ट के चक्कर में नहीं डाला ना, सीनियर सिटीजन को परेशान करने के लिए, तू निकल तो सही बाहर बेटा, ऐसे नचाऊंगी ना अभिषेक ने गौरव और बाकी घरवालों को बताया कि कुनिका उन्हें धमका रही हैं

 

पैन बजाकर मचाई तबाही


गुस्से में कुनिका ने तवा उठाकर पूरे घर में शोर मचा दिया. घरवाले पहले तो परेशान हुए, लेकिन बाद में सबने उसी पैन की थाप पर डांस करना शुरू कर दिया.फरहाना ने बार-बार कुनिका को टारगेट किया कि जब ड्यूटी नहीं करनी तो किचन में क्यों जा रही हो मगर कुनिका भी पीछे हटने वालों में नहीं थीं -उन्होंने अजीब आवाजें निकालकर फरहाना को चिढ़ाया, और बाकी घरवाले हंसते रह गए.

 

61 साल की बच्ची बनीं कुनिका


कुनिका सदानंद की हरकतों ने साबित कर दिया कि उम्र चाहे 61 साल हो, लेकिन बिग बॉस के घर में हर कोई बच्चे की तरह रिएक्ट करता है. उनका ये किचन आंदोलन एपिसोड का सबसे एंटरटेनिंग पल साबित हुआ.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp